सलमान को शूट करने सेट पर पहुंचा हमलावर, पुलिस ने किया चौंकाने वाला काम
मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज के कई हफ्तों बाद भी पर्दे पर जबरदस्त कमाई कर रही है। 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी इस फिल्म का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इन दिनों सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में बिजी हैं।
फिल्म की सक्सेस के बावजूद सालमान की लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि उसके बाद पुलिस ने उसे व्यवसायियों को धमकाने और उगाही करने के मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश किया था।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए लॉरेंस ने कहा, ‘सलमान खान को यहां जोधपुर में जान से मार दूंगा, तब उसे हमारी वास्तविक पहचान का पता चलेगा।’ गैंगस्टर के मुताबिक, उसे झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और आरोपों को साबित करने के लिए आज तक अदालत में कोई गवाह पेश नहीं हुआ है।
उसने कहा, ‘अब अगर पुलिस मुझसे बड़ा अपराध कराना चाहती है तो मैं सलमान को मार डालूंगा और वो भी जोधपुर में। सलमान के लिए बिश्नोई की मौत की धमकी 1998 के काले हिरण हत्या मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें सलमान और उनके सह-कलाकारों पर आरोपी हैं।’
यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial: ‘काका’ ने किया ‘बर्बाद’, तब मिली पहचान
सलमान को मिली धमकी के बाद पुलिस और उनके बॉडीगार्ड काफी सतर्क हो गए हैं। हाल ही में इसका असर ‘रेस 3’ के सेट पर देखने को मिला जब फिल्म की शूटिंग बीच में ही बंद कर दी गई।
खबरों के मुताबिक, शूट कैंसल करने के बाद सलमान को 6 पुलिस वालों सहित दूसरी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित पहुंचाया गया है। असल में पुलिस को खबर मिली थी कि सेट पर अचानक से एक आर्मड मैन पहंच गया था।
सलमान की सुरक्षा को नजर में रखते हुए पुलिस ने सलमान को घर के कम निकलने और सोशल एक्टिविटी कम करने को कहा है।