एटा में जुआरियों पर चला पुलिस का डंडा, नकदी के साथ 10 शातिर गिरफ्तार

एटा | उत्तर प्रदेश के एटा में एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में सीओ सिटी,कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जुआ के अड्डे पर बड़ी छापामार कार्यवाही की।

छापेमारी में पुलिस टीम ने दो लाख 30 हजार की नगदी,10 मोबाइल, एक ताश की गड्डी सहित 10 पेशेवर जुआरियो को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। फिलहाल पुलिस जुए के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

एटा में जुआरियों पर चला पुलिस का डंडा, नकदी के साथ 10 शातिर गिरफ्तार

बताया जाता है कि थाना कोतवाली नगर के ठंडी सड़क स्थित विजय नगर कॉलोनी में एक सरकारी वकील अमित सक्सेना के घर से 10 जुआरियो को जुआ खेलते 2 लाख 30 हजार रुपये की नगदी,एक ताश की गड्डी,10 मोबाइल सहित 10 शातिर जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

लोगों की माने तो इस सरकारी वकील अमित सक्सेना उर्फ चुनमुन के घर पर बे-धड़क खुलेआम लम्बे समय से जुए का अड्डा चल रहा था। लम्बे समय से इस जुए के अड्डे की पुलिस को सूचना मिल रही थी।

जिसे लेकर सीओ सिटी काफी गंभीर थे तभी मुखिबिर की सूचना पर सीओ सिटी और स्वाट टीम ने अचानक घर मे छापा मार दिया जिसमें पुलिस ने जुआ खेल रहे 10 लोगों को रंगे हाथों दबोच लिया और ये शातिर जुआरी पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके है।

लम्बे समय से सरकारी वकील अमित सक्सेना उर्फ चुनमुन के घर पर धड़ल्ले से चल रहा था जुए का अड्डा। जब हमने वकील से बात की तो वो पूरे मामले से अनजान बनकर घर परिवार के लोग बताकर एन्जॉय बताकर मामले को टालने में लगे हुए थे जबकि इसमे सभी पेशेवर जुआरियों को पकड़ कर जेल भेज जा रहा है।

विद्यालय प्रशासन की गलत घोषणा से भिड़ गए दो प्रत्याशी, मामला शांत कराने को पुलिस ने किया बल प्रयोग

वही पुलिस ने मौके से सरकारी बकील अमित सक्सेना उर्फ चुनमुन सहित मनोज कश्यप, बॉबी रत्न मेडीकल,मनोज गुप्ता आढ़ती,पप्पू, राजू सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

चिकित्सा मंत्री महेंद्र सिंह ने किया दावा, राजस्थान में फिर से उगेगा बीजेपी का सूरज

जिनकी निशान देही  पर 2 लाख 30 हजार रुपये की नगदी 10 मोबाइल सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारियां कर रही है।

LIVE TV