चिकित्सा मंत्री महेंद्र सिंह ने किया दावा, राजस्थान में फिर से उगेगा बीजेपी का सूरज
रिपोर्ट बृज भूषण
आगरा| उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास, समग्र विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने दावा किया कि एक बार फिर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। सीएम वसुंधरा राजे और पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता के लिए काम किया।
जिसका सकारात्मक प्रभाव दिखाया दे रहा है। वहीं पीएम मोदी के रैली जब वहां होंगी तो बीजेपी के पक्ष में हवा बनेगी और बीजेपी विजयी होगी और सरकार बनायेंगे। वे आज देर शाम आगरा पहुंचे थे।
उन्होंने सर्किट हाउस में बीजेपी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भी की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 में एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी।
क्योंकि वर्ष 2014 मे जो पीएम मोदी की लोकप्रियता थी वो वर्ष 2019 मे कई गुना इजाफा हुआ है। वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अयोध्या का योगी जी की सरकार ने चहुमुखी विकास करने के बीड़ा उठाया है और जल्द ही वो दिखायी देगा। जिससे अयोध्या का नाम विश्व में जाना जायेगा।
रोहतास अपार्टमेंट की 7 वी मंजिल पर लगी आग, धू धू कर जला फ्लैट में रखा सामान
विश्व में पहली बार ऐसा काम हुआ है कि जिसे दुनिया ने सराहा है। सौ करोड़ लोगों ने इसको लाइक किया है। इसके लिए योगी सरकार ने काम किया है और इसका समुचित विकास होगा तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर से लोग वहां आयेंगे।
योगी सरकार अपराध पर लगाम कसने में पूरी तरह नाकाम, नहीं थम रहा बदमाशाों का कहर
वहीं शहरों के नाम परिवर्तन पर कहा कि वेदों और पुराणों में उन शहरों का नाम का जिक्र है हमने वही किया है। ये हमारे लिए गर्व और गौरव की बात है।