पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के बेटे की बढ़ाई इनाम राशि, मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार है अली अहमद

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश प्रशासन इनदिनों अपराधियों पर नकेल कसने और उन्हें गिरफ्तार करने के हर जुगत में है। इसी कड़ी में प्रयागराज पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की इनाम राशि बढ़ाकर 25000 से बढ़ाकर 50000 हजार रूपये कर दी।

आप को बता दें कि करेली थाने में अली पर बिल्डर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। दरअसल 21 दिसंबर को प्रयागराज के करेली थाने में दर्ज मुकदमें कुख्यात बाहुबली अतीक अहमद का छोटा बेटा अली फरार चल रहा है।

अली के खिलाफ करेली थाने में पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा है।

प्रयागराज पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। इसलिए पुलिस ने उन आरोपियों पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। इनाम घोषित करने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई, जिसके बाद प्रयागराज पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रूपये हो गया।

अतीक के रिश्तेदार असद, करीबी आरिफ उर्फ कछौली, संजय सिंह, फुल्लू, अमन और इमरान उर्फ गुड्डू पर भी पुलिस ने इनाम घोषित किया है।

LIVE TV