नशा मुक्ति के लिए पुलिस ने खेला दाव, शराब पीने और बेचने वालों को दिलाई शपथ

रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली। आज रायबरेली पुलिस ने नशेड़ियों को नशा मुक्त करने के लिए उनको व उनके साथ ही नशीला पदार्थ बेचने वालो को एक साथ खड़ा करके नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। सबसे बड़ी बात यह कि इस बैठक में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी ली।

शराब पीने और बेटने वालो को पुलिस ने दिलाई शपथ

दरअसल रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र का रणगांव हमेशा से सुर्खियों में सिर्फ इसलिए रहा है कि इस गांव में बच्चे हो या जवान या फिर बूढ़े सभी दिन रात नशीले पदार्थ के सेवन में मग्न रहते है। इस गाँव में नशे की सामग्री भी धड़ल्ले से बिना रोक-टोक बिकती है। जिससे इन आदतों के चक्कर मे इस गांव के अधिकांश युवाओं की शादी तक नही हो रही है।

पुलिस ने कई बार इस गांव के लोगो को जेल भी भेजा पर जेल से छूटने के बाद फिर से वो इसी व्यवसाय में रम जाते है इन सबको देखते हुए एसपी सुजाता सिंह के मार्ग दर्शन में लालगंज कोतवाल ने गाँव मे चौपाल लगाकर बकायदा ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनको एक साथ खड़ा करके नशा मुक्ति का संदेश देकर सपथ दिला दी।

यह भी पढ़े: अचानक महिला अस्पताल पहुंची महानिदेशक, प्रशासन की अनियमितताओं पर खुद ही डाला पर्दा

लोगो ने पुलिस की मौजूदगी में शपथ ली और यह भरोसा दिलाया कि वह इस व्यवसाय से मुख मोड़ कर अन्य व्यवसाय करेंगे। ग्रामीणों की माने तो उनके गाँव मे नशे की सामग्री खुलेआम बिकती है जिससे गाँव के लोग 24 घंटे नशे में रहते है। पुलिस के इस सराहनीय प्रयाश से शायद अब नशेड़ी व नशे की सामग्री बेचने वाले आप इससे दूरी बना ले। ग्रामीणों ने इस पहल को खूब सराहा और पुलिस का आभार व्यक्त किया।

वही सीओ ने खुद स्वीकारा की  रणगांव में धड़ल्ले से स्मैक का कारोबार होता है इसपर कई बार अभियान भी चलाया गया पर इसका असर नही दिखा । तब जाकर सभी वर्गों के लोगो को इकट्ठा करके एक मीटिंग गांव में कोतवाल की अध्यक्षता में की गई जिसमे सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

LIVE TV