अचानक महिला अस्पताल पहुंची महानिदेशक, प्रशासन की अनियमितताओं पर खुद ही डाला पर्दा
रिपोर्ट- बी. डी. मिश्रा
बांदा। बुंदेलखंड के बांदा में आज महानिदेशक परिवार कल्याण ने आकस्मिक निरीक्षण कर महिला अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं को जाना और अक्सर संवेदनहीनता के लिए चर्चित अस्पताल की गड़बड़ियां तलाशने की कोशिश की। निरीक्षण के समय ही महिला अस्पताल स्टाफ की संवेदनहीनता भी सामने आयी लेकिन एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की मुखिया अपने अधीनस्थों की अनियमितताओं पर पर्दा ही डालती दिखी।
सफाई के सवाल पर जहां विभाग की मुखिया ने मरीज़ो को ही चंदा करने और डस्टबिन खरीदने की सलाह दे डाली वहीं अस्पताल की दवाए बाहर बेचने के सवाल पर प्रदेश भर में भ्रष्टाचार होने की बात कही।
मंडल निरीक्षण में आयी महानिदेशक परिवार कल्याण मीणा गुप्ता आज अचानक महिला अस्पताल पहुंच गयी। महानिदेशक के आकस्मिक आगमन से अस्पताल में हड़कंप मच गया और आनन्-फानन में सभी स्टाफ सुसज्जित होकर अस्पताल पहुँच तो गए लेकिन मरीज़ो के साथ उनके रवैये में आज भी कोई फर्क नहीं दिखा। एक गर्भवती महिला को सर्जरी का बहाना कर रेफर कर दिया गया जिससे मरीज़ की तीमारदार ने शिकायत भी की। वहीं अस्पताल की सफाई व्यवस्था और दूसरी सुविधाओं में भी कमी पायी गयी।
यह भी पढ़े: MBA पास आउट बना ATM चोर, कारनामें जानकर उड़े पुलिस के होश
निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था की गड़बड़ी पर जब सवाल किया गया तो स्वास्थ्य विभाग की मुखिया अपने अधीनस्थों के बचाव में सीधे तौर पर उतर आयी और मरीज़ो को ही सफाई करने और चंदा करके डस्टबिन लगवाने की नसीहत दे डाली।
वहीँ जब महानिदेशक महोदया से जब अस्पताल की दवाये बाहर बिकने और बाहर से दवाये मंगवाने के मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे भ्रष्टाचार बताया और ये भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश में होने की बात कहकर अस्पताल का बचाव किया।