राजधानी में ‘डबल मर्डर’ से हिला पुलिस प्रशासन, परिजनों ने भी लगाया आरोप

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अपराधियों के आतंक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। लूट डकैती और हत्या जैसे सनसनीखेज वारदातों से राजधानी दहल रही है और यहां के बाशिंदे खौफजदा है। कुछ ऐसा ही बुधवार रात ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में हुआ, जहां बाइक सवार बदमाशों ने कार से घर जा रहे हैं दो सगे भाइयों की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी और बाइक पर फर्राटा भरते हुए मौके से फरार हो गए।

police

डबल मर्डर की सूचना से जहां एक तरफ इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं दूसरी ओर पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। मौके पर adg जोन, आईजी जोन सहित एसएसपी लखनऊ भी पहुंचे। एसएसपी ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 15 टीमें लगाई हैं। फिलहाल देर रात तक पुलिस के हाथ कातिलों तक नहीं पहुंच सके थे। पुलिस ने दोनों सगे भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ठाकुरगांज थाने से कुछ ही कदमो की दूरी पर हुई डबल मर्डर से हड़कंप मच गया रात के समय हुई इस सनसनी खेज़ घटना के बाद एडीजी राजीव कृष्णा आईजी सुजीत पाडेण्य और एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार ये घटना रंजिश मे हुई है उन्होंने कहा कि आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। घटना के बाद मृतको के परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार प्रापर्टी डिलिंग का काम करने वाले दिलदार गाज़ी अपनी पत्नी कतरून निसा 4 बेटे और एक बेटी के साथ मल्लाही टोला निवाज़गंज ठाकुरगंज मे रहते है। उनका 23 वर्षीय बड़ा बेटा इमरान गाज़ी और 21 वर्षीय छोटा बेटा अरमान गाज़ी ओला कैब चलाते थे । बताया जा रहा है कि दोनो भाई बुद्धवार की रात अपनी गाड़ी मे सीएनजी गैस भरवाने जा रहे थे रास्ते मे मुसाहिब गंज के पास पहुंचे थे कुछ लोगो ने इन दोनो भाईयो पर लाठी डंडो से हमला कर दिया इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते की गोली चलने की आवाज़ आई और इमरान गाज़ी और अरमान गाज़ी को गोली लगी और दोनो भाई वहीं लहुलुहान होकर गिर गए सनसनीखेज़ घटना की सूचना के बाद एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी सीओ चैक दुर्गा प्रसाद तिवारी इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज अन्जनी पांडेय मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़े: बसपा सुप्रीमो के इस ऐलान ने उड़ा दी कांग्रेस मुखिया के चेहरे की हंसी, वजह बना यह कद्दावर नेता

पुलिस ने लहुलुहान दोनो भाईयो को ट्रामा सेन्टर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दोनो भाईयों को मृत घोषित कर दिया। दोहरे हत्याकाण्ड की खबर के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी भी ट्रामा सेन्टर पहुॅचे और पुलिस को उन्होने हत्याकाण्ड को अन्जाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना था कि दो सगे भाईयो की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का पता चला है पूरे मामले की जाॅच की जा रही हैं और आरोपियो की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

LIVE TV