
रिपोर्ट- काशिफ
श्रावस्ती। जिला चिकित्सालय में मरीज के भेष में घूम रहे पॉकेटमार चोर बड़ी आसानी से मरीज और तीमारदारों के पैसे चुराकर रफू चक्कर हो जाते है। से ही पॉकेटमारी की घटना को अंजाम देते समय एक चोर लोगो के हत्थे चढ़ गया। फिर क्या था लोगो का गुस्सा उस चोर पर फूट पड़ा और उसकी जमकर पिटाई हुई ।
घटना श्रावस्ती जिले के मुख्यालय भिनगा पर स्थित जिला चिकित्सालय की है। जहां पर दवा कराने के लिए अस्पताल में आये हुए मरीज और उनके संग तीमारदारों की जेब काट रहे एक चोर को लोगो ने रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर वहां मौजूद लोगों ने उस चोर पर जमकर अपना हाथ साफ करते हुए उसे एक कमरे में बंद कर दिया।
बहरहाल सूचना पाकर थोड़ी देर के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर उस चोर को अपने साथ ले गयी। आपको बतादे कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई लोगों के पॉकेट से रुपया गायब हो चुका है और साइकिल भी चोरी हो चुकी है। साइकिल चोरी करते हुए चोर को अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी देखा गया लेकिन आज तक उसका कोई पता नहीं लगा।
यह भी पढ़े: तीन तलाक मामले की सजा को लेकर कैबिनेट नरम, संसोधन में मंजूर हुआ जमानत का प्रावधान
वहीं मरीजों ने जिला अस्पताल में साइकिल स्टैण्ड और मरीजों की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था की बराबर मांग की है। लेकिन अभीतक उनकी मांगे शून्य रही है।