PMO ने दी जानकारी, क्या पीएम मोदी के भाषणों से जुड़ी यह खासियत जानते हैं आप?

आप सभी ने कभी न कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को जरुर सुना होगा? उन्हें सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। अपने शब्दों के चयन से पीएम मोदी सभी को अपना दीवाना बना देते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जो भाषण पीएम मोदी के द्वारा मंच पर दिया जाता है उसे कौन लिखता है? क्या आप जानते हैं कि भाषण लिखने वाली टीम में कितने सदस्य होते हैं? अगर आपको इनकी जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं। सूचना अधिकार कानून के तहत जब पीएमओ से जानकारी मांगी गई तो उसकी ओर से इन सवालों के जवाब प्राप्त हुए।


प्रधानमंत्री कार्यलय की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के चुनाव भाषण हों, संसद में भाषण हो, मन की बात या बच्चों से चर्चा या किसी विश्व मंच पर उनका संबोधन हो वे सभी एक से बढ़ कर एक होते हैं। उनकी बोलने की बोलने की शैली ही उन्हें श्रोताओं से जोड़ने का काम करती है। पीएम मोदी अपने भाषण के ही माध्यम से बड़ी चालाकी के साथ अपने विपक्षियों पर निशाना साधने के लिए लोगों में जाने जाते हैं।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक न्यूज चैनल ने पीएम मोदी के भाषणों के बारे में जानकारी चाहने के लिए पीएमओ में आरटीआई के तहत अर्जी दायर की थी। जिसके जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने भाषण को अंतिम रूप खुद देते हैं। जिस तरह का कार्यक्रम होता है, उसके अनुसार उन्हें अलग-अलग व्यक्तिओं, अधिकारियों, विभागों, इकाइयों, संगठनों आदि द्वारा जानकारियां दी जाती हैं। पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ही अपने भाषण को अंतिम रूप देने का काम करते हैं।

LIVE TV