गुजरात चुनाव के अंतिम दौर में गरजेंगे पीएम मोदी, राहुल भी करेंगे रैलियां

गुजरात चुनावनई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत जनता को लूभाने में झोंक दी है। 14 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है।

इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज गुजरात में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे तो वहीं राहुल गांधी भी गुजरात की जनता का मत हासिल करने के लिए चार रैलियों को संबोधित करेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी सुबह 11 बजे पाटण में अपनी पहली रैली करेंगे। इसके बाद वो दोपहर लगभग 2.30 बजे नादियाड में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वो अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। यहां पीएम मोदी शाम 7 बजे रैली करेंगे।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस में राहुल गांधी राज का आगाज, आज घोषित होंगे निर्विरोध निर्वाचित

गुरुवार को होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रचार के लिए पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े नेता और केंद्रीय गुजरात में जमे हुए हैं। पीएम मोदी लगभग अपनी सभी रैलियों में कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर के नीच वाले बयान को अपना हथियार बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें-भाजपा को तोहफे में गुजरात देना चाहती है कांग्रेस, जानबूझ कर बढ़ा रही हार की ओर कदम !

पीएम मोदी ने रविवार की रैली में कांग्रेस पर एक और गंभीर लगाते हुए कहा कि मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तानियों के साथ गुप्त मीटिंग की और उसके बाद उनके खिलाफ नीच शब्द का इस्तेमाल किया। मोदी के बयान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कांग्रेस से सवाल किया कि आखिर बिनी सरकार की अनुमति के ये मीटिंग कैसे हुई।

हालांकि, बाद में कांग्रेस ने बीजेपी के इस आरोप पर सफाई दी। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि पीएम अपने दावे को साबित करें, नहीं तो माफी मांगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गलत बयानी कर रहे हैं, ये शर्मनाक है। प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ गुजरात चुनाव जीतने के लिए सीमा लांघ रहे हैं।

LIVE TV