जनता की आकांक्षाओं पर मोदी ने लगाया मरहम, बजट पर बोली ये बड़ी बातें

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली के आम बजट पेश करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी जनता के सामने आए. उन्होंने इस बजट को सवा अरब से ज्यादा लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से गरीबों की हेल्थ और छोटे कारोबारियों की वेल्थ सुधरेगी.

पीएम नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना समाज के सभी वर्गों को बीमारी की आफत से मुक्ति दिलाने का काम करेगा. गांवों के लिए 14.50 लाख करोड़ रुपये का फंड तय किया गया है. इससे गांवों का इंफ्रास्ट्रक्चर भी सुधरेगा और ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी आए सामने

उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा से 50 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे. उन्हें चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. सरकारी खर्च पर शुरू की गई यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है.

यह भी पढ़ें : बजट 2018 : लोकसभा में वित्तमंत्री ने पेश किया आम बजट, पढ़िए… सारी बातें

पीएम ने कहा कि उज्ज्वला योजना का लाभ बड़े पैमाने पर देश के गरीबों, पिछड़ों, अनुसूचित जाति और आदिवासी समाज के लोगों को मिल रहा है. उज्ज्वला योजना से ईज ऑफ लिविंग की भावना का विस्तार हुआ. इससे न सिर्फ गरीब महिलाओं को धुंए से मुक्ति मिल रही है बल्कि सशक्तीकरण भी हुआ है.

पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट 21वीं सदी के लिए भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने वाला है. गोबरधन योजना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि इससे गांव स्वच्छ रहेंगे. इसके अलावा किसानों और पशुपालकों की कमाई में भी इजाफा होगा.

यह भी पढ़ें : जानिए, केंद्रीय बजट से जुड़ी वो बातें जो आप अब तक बिल्कुल नहीं जानते होंगे

फूड प्रॉसेसिंग से लेकर फाइबर ऑप्टिक्स, रोड से शिपिंग, यूथ से सीनियर सिटिजंस तक, ग्रामीण भारत से आयुष्मान भारत तक और डिजिटल इंडिया से स्टार्टअप इंजिया तक यह बजट देश के लोगों की उम्मीदों को बढ़ाने वाला है.

किसानों की आय को डेढ़ गुना करने का लक्ष्य तय करने और एमएसपी बढ़ाने के लिए मैं वित्त मंत्री को बधाई देता हूं.

LIVE TV