पीएम मोदी का काशी दौरा, 1780 करोड़ रुपये की मिलेगी सौगात, ट्रांसपोर्ट रोपवे की रखेंगे नींव

महादेव की नगरी काशी को बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे।

करीब चार माह बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब 20 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। पीएम मोदी 24 मार्च को वाराणसी में चार घंटे 50 मिनट रहेंगे। वो सुबह 9:55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 2:45 बजे दिल्ली रवाना होंगे। अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी तीन सड़क मार्ग से गुजरेंगे। पीएम की अगवानी व स्वागत के लिए काशी के लोग सड़क किनारे मौजूद रहेंगे। इस दौरान जगह-जगह शंखनाद और पुष्पवर्षा से पीएम का स्वागत होगा। इस दौरान पीएम रुद्रांक्ष कन्वेंशन सेंटर में वर्ल्ड टीबी समिट पर स्पीच देंगे। इतना ही नहीं संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी ग्राउंड से प्रधानमंत्री 1780 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की नींव भी पीएम मोदी रखेंगे।

इसके अलावा सीवेज के पानी को गंगा में सीधा मिलने से रोकने के लिए 308 करोड़ रुपये से नमामि गंगे द्वारा प्रस्तावित भगवानपुर STP बनाया जाएगा। वहीं घाट इलाकों में बाढ़ का पानी न प्रवेश करे इसके लिए सवा करोड़ की लागत से फ्लिपर गेट भी बनाया जाएगा, जिसी आधारशिला पीएम मोदी रखेंगे। वाराणसी के विकास के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान 1780 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना होंगे। वाराणसी एयरपोर्ट से वे हेलिकाॅप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। फिर सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। दोपहर 12 बजे संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित करने के साथ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से संपूर्णानंद तक पीएम सड़क मार्ग से ही आएंगे।

LIVE TV