गुजरात में आज गरजेंगे पीएम मोदी, चार रैलियों को करेंगे संबोधित
गुजरात विधानसभा चुनाव में अब पीएम मोदी की एंट्री हो चुकी है। पीएम आज (रविवार) ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे, जहां राज्य में बीजेपी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंकते दिख रही है। वहीं आम आदमी पार्टी इस बार बदलाव का दावा कर बीजेपी की हार की बात कर रही है। बीजेपी-आम आदनी पार्टी इस बार बदलाव का दावा कर बीजेपी की हार की बात कर रही है।
पीएम मोदी आज करेंगे गुजरात में रैलियां
गुजरात विधानसभा चुनाव में अब पीएम मोदी की एंट्री हो चुकी है। शनिवार को वलसाड में पीएम मोदी ने रैली की और रोड शो भी किया। वहीं पीएम आज (रविवार) ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे, लेकिन उससे पहले सोमनाथ मंदिर पूजा-अर्चना करेंगे और भगवान का आशीर्वाद लेंगे।
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे, या 20 नवंबर को हलोल में शाम 4 बजे रोड शो में भाग लेंगे। 21 नवंबर को शाम 5 बजे अमरेली में रोड शो में भाग लेंगे। 22 नवंबर को दोपहर 2 बजे खंभालिया में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. शाम 5 बजे सूरत में रोड शो में भाग लेंगे और रात 9 बजे सूरत में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
भाजपा ने दिल्ली दंगल में उतारी दिग्गजों की फौज
एमसीडी चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी अपने महारथियों को प्रचार में उतार रही है। रविवार को प्रचार के सुपर संडे के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री समेत सांसद व विधायक रोड शो करेंगे। नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा का प्रचार जोरों पर है। इसके तहत रविवार को भाजपा ‘विजय संकल्प रोड शो’ का आयोजन करेगी।