हैदराबाद में आज वर्ल्ड क्लास मेट्रो का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
हैदराबाद। वर्ल्ड क्लास मेट्रो का आज पीएम मोदी हैदराबाद में उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद से हैदराबादी जनता इसका पूरा आनंद ले सकेंगे। जीईएस सम्मेलन में हिस्सा लेने हैदराबाद पहुंचे पीएम मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। 72 किमी लंबी इस मेट्रो परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ होने के बाद बुधवार से ही नागोले से मियापुर तक की मेट्रो आम लोगों के खोल दी जाएगी।
मेट्रो निर्माण कंपनी ‘एल एंड टी मेट्रो रेल हैदराबाद लिमिटेड’ के एमडी और सीईओ शिवानंद निंबर्गी के अनुसार, 30 किमी की सबसे लंबी दूरी की मेट्रो कनेक्टिविटी के साथ ही यह भारत का सबसे पहला शहर बन गया है।
24 स्टेशनों के साथ शुरु होने जा रहा मेट्रो प्रोजेक्ट का यह पहला चरण शहर के व्यस्त इलाकों जैसे राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, उस्मानिया यूनिवर्सिटी, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन और बड़े व्यवसायिक स्थान बेगमपेट और अमरपेट जैसे स्टेशनों से गुजरेगी।
यहां के स्टेशन पूरी तरह से खुले हैं, दूसरे शहरों की तरह यहां टनल्स नहीं हैं। इस प्रोजेक्ट में हमने सबसे कम जमीन का उपयोग किया है। दूसरी बड़ी खासियत ये है कि दूसरे यातायात के साधनों जैसे बसों, टैक्सियों, ऑटोरिक्शा और यहां तक कि बाइक कनेक्टिविटी का भी काफी ध्यान रखा गया है।
हैदराबाद मेट्रो का किराया दिल्ली की तर्ज पर ही होगा। पहले 2 किमी के लिए जहां 10 रुपए देने होंगे वहीं 2-4 किमी के लिए 15 रुपए, 4-6 किमी के लिए 25 रुपए देने होंगे। मेट्रो में 30 किमी से ज्यादा का सफर करने के लिए सर्वाधिक किराया 60 रुपए देना होगा। इस परियोजना को वर्ष 2012 में ही शुरु किया जा सकता था, लेकिन अलग राज्य तेलंगाना की मांग के बाद इसके निर्माण में बाधा आ गई और यह निर्माण शुरु नहीं हो पाया।
बाद में जब 2014 में तेलंगाना एक अलग राज्य के रुप में स्थापित हो गया तब निर्माण कंपनी एल एंड टी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की थी कि तेलंगाना से अलग होने के बाद अलग राज्य आंध्रप्रदेश में मेट्रो प्रोजेक्ट सफल हो पाएगा या नहीं।