कानपुर के डॉक्टर ने पेश की मिसाल, पीएम मोदी भी नहीं रहे तारीफ करने में पीछे

कानपुर। आज के दौर में भला वो कौन डॉक्टर होगा जो न धूप देखता हो न बरसात और उसको अपने समाज की चिंता रहती हो। लेकिन एक भी डॉक्टर है जो दिन रात अपने परिश्रम से गरीबों के पास जाकर उनकी नि:शुल्क इलाज करता है। जिसके चर्चे इतने हैं कि उसके कारनामों की गूंज अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक सुनाई दे रही है।

मन की बात

जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के उस डाक्टर की जो आधी रात को भी अपने घर से निकलकर कभी बस स्टैंड तो कभी रेलवे स्टेशन के बाहर जाकर गरीबों की मुफ्त में इलाज करता है। वह यह नहीं देखता है कि हमारा मरीज किस धर्म का है अथवा किस समुदाय का।

दरअसल, कानपुर के डॉक्टर अजित मोहन चौधरी ने डॉक्टरों की उस परिभाषा को सही साबित कर दिखाया है, जिसमें हमारा समाज उनको भगवान का दर्जा देता है। डॉक्टर अजित मोहन उन्हीं डॉक्टरों में से एक हैं। जो आज के तारीख में गरीबों के मसीहा बने हुए हैं।

ऐसे में आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ का 42 वां संस्करण प्रसारित कर रहे थे तो उन्होंने डॉक्टर अजित मोहन चौधरी का जिक्र करते हुए कहा, ‘कानपुर के डॉक्टर अजित मोहन चौधरी की कहानी सुनने को मिली कि वो फुटपाथ पर जाकर ग़रीबों को देखते हैं और उन्हें मुफ़्त दवा भी देते हैं, इससे देश के बंधु-भाव को महसूस करने का अवसर मिला है।

यह भी पढ़ें:- जड़ से ख़त्म हुई कांग्रेस की हनक, अध्यक्ष को SDM ने डांटकर भगाया

वहीं डाक्टर अजित ने अपने साक्षात्कार में कहा कि मैं पिछले एक महीने से कानपुर के लोगों का इलाज कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें:- UP में जारी है ‘मिशन क्लीन’, 8 एनकाउंटर में 2 अपराधी ढेर, 16 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि मैं सभी किस्मों के मरीजों का इलाज करता हूं। यहां तक कि सैंपल दवाएं भी फ्री में लोगों को मुहैया करा रहा हूं। यदि किसी भी मरीज का केस जटिल हो जाता हैं तो उसको मैं आगे का रास्ता भी बताता हूं। ताकि उसकी जान बच सके।

देखें वीडियो:-

LIVE TV