UP में जारी है ‘मिशन क्लीन’, 8 एनकाउंटर में 2 अपराधी ढेर, 16 गिरफ्तार
लखनऊ। यूपी पुलिस ने बीते 24 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ 8 एनकाउंटर किए हैं। ‘मिशन क्लीन’ के तहत हो रहे एनकाउंटर में नोएडा और सहारनपुर में दो इनामी बदमाशों को मार गिराया गया है, जबकि 16 शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए हैं।
यूपी पुलिस ने जहां एक ओर नोएडा में 1 लाख का इनामी बदमाश मार गिराया वहीँ तो 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। उधर मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 10-10 हजार के दो इनामी बदमाशों को गोली लगी है, जबकि अलीगढ़ में मुठभेड़ के बाद 6 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : BJP नेता चौधरी की डर्टी टॉक का खुलासा, कॉल गर्ल ने कहा- 12:30 बजे तक…
नोएडा में हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश सरवन के पास से एके-47 बरामद किया है। वहीं गाजियाबाद पुलिस ने एक ही रात में पुलिस मुठभेड़ में 3 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर में पुलिस की फायरिंग में दो शातिर बदमाशों घायल हुए हैं। इस मुठभेड़ में एक दरोगा को भी गोली लगी है। तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इन बदमाशों पर लूट, हत्या और डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अलीगढ़ में थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा आपराधियों को दबोचा, जबकि 4 फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने 42वीं बार की ‘मन की बात’, किसानों को दिखाया खुशहाली का रास्ता
सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पश्चिम यूपी के आतंक के पर्याय बन चुके 25 हजार के इनामी एहसान उर्फ सलीम की गोली लगने से मौत हो गई। दोनों तरफ से हुई कई राउंड की फयरिंग में एक दरोगा भी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।