लातविया के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी, मजबूत किया दोस्ताना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीनई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लातविया के प्रधानमंत्री मारिस कुसिंसकिस से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “दोस्ती का रिश्ता मजबूत हो रहा है। (मोदी और कुसिंसकिस ने) द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत हुई।”

बिहार में 13 करोड़ डकार गया शौचालय!

कुमार ने मोदी के हवाले से कहा, “भारत और लातविया के बीच उच्च शिक्षा, आईटी, खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्यपालन और संबंधित क्षेत्रों में सहयोग की मजबूत संभावना है।”

नोटबंदी के खिलाफ याचिका पर संवैधानिक पीठ करेगी सुनवाई

कुसिंसकिस ने शुक्रवार को इससे पहले मोदी द्वारा उद्घाटित वर्ल्ड फूड इंडिया में हिस्सा लिया।

LIVE TV