पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- परिवारवाद युवाओं के हर सपने को कुचलता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हैदराबाद में आयोजित रैली में परिवारवाद और केसीआर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीएम के. चंद्रशेखर राव के अंधविश्वास को लेकर तंज कसा और कहा कि मुझे विज्ञान पर भरोसा है । वही इस दौरान उन्होंने कहा, “ISB एशिया में टॉप बिजनेस स्कूल में शामिल है, यहां के छात्रों ने कई स्टार्टअप (Startup ISB) बनाए। यह ISB के लिए उपलब्धि और देश के लिए गौरव की बात है, साल 2001 में अटल जी ने इसे देश को समर्पित किया था । तब से लेकर आज तक लगभग 50 हज़ार एक्ज़ीक्यूटिव यहां से ट्रेन होकर निकले हैं. आज ISB एशिया के टॉप बिजनेस स्कूलों में से एक है।

पीएम मोदी ने कहा, “भारत आज विकास के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है, पिछले साल भारत में अब तक रिकॉर्ड FDI आया है, आज दुनिया ये महसूस कर रही है कि, इंडिया मीन्स बिजनेस भारत जिस स्तर पर लोकतांत्रिक तरह से अनेक चीज़ें कर सकता है और जिस तरह से हम नीति या निर्णय लागू कर सकते हैं वह पूरी दुनिया के लिए अध्ययन और सीखने का विषय बन जाता है, इसलिए हम अक्सर इंडियन सॉल्यूशन को ग्लोबली इंप्लीमेंट होते देखते हैं।

वही पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत G20 देशों के समूह में फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी है। स्मार्टफोन डाटा कंज्यूमर के मामले में भारत पहले नंबर पर है। इंटरनेट यूजर्स की संख्या को देखें तो भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है। ग्लोबल रिटेल इंडेक्स में भी भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत में है, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर मार्केट भारत में है।  

LIVE TV