कृषि उन्नति मेले में बोले प्रधानमंत्री- किसानों के लिए वो किया जो कभी नहीं हुआ

नई दिल्ली: देश की राजधानी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि उन्नति मेले का शुभारम्भ किया. इस मेले की थीम-2022 तक किसानों की आय दोगुना करना है. मोदी ने 25 कृषि विज्ञान केंद्रों की भी आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हिस्सा लिया.

कृषि उन्नति मेले

कृषि उन्नति मेले में बोले पीएम

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश का कृषि सेक्टर दुनिया को राह दिखाता है. इस तरह के उन्नति मेले की न्यू इंडिया में जरूरत है.

उन्होंने कहा कि हमें नहीं भूलना चाहिए कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश में अनाज उत्पादन की क्या स्थिति थी, संकट भरे उस दौर से हमारा अन्नदाता हमें बाहर निकालकर लाया है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने किया ट्वीट, अभी नहीं आएंगे किसानों के अच्छे दिन!

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना के कारण किसानों को काफी फायदा पहुंच रहा है. मोदी ने कहा कि आज देश में 11 करोड़ से ज्यादा सॉयल हेल्थ कार्ड बांटे जा चुके हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी के विजन के साथ कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : माल्या केस : ब्रिटेन की जज ने खोल दी बैंकों की आंखें, जानबूझ कर हुआ फ्रॉड!

पीएम ने कहा कि कुछ लोग एमएसपी के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं. किसानों को आधुनिक बीज मिले, आवश्यक बिजली मिले, बाजार तक कोई परेशानी न हो, उन्हें फसल की उचित कीमत मिले, इसके लिए हमारी सरकार दिन-रात एक कर रही है.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ‘कृषि कर्मन’ और ‘पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन’ पुरस्कार भी प्रदान किए.

LIVE TV