मैसूर के इस होटल में पीएम मोदी को नहीं मिला कमरा, दूसरी जगह गुजरी रात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्टाफ के साथ उस समय एक अजीब वाकया हो गया जब उनके मैसूर दौरे के दौरान शहर के सबसे प्रतिष्ठित होटल में जगह नहीं मिल सकी और उन्हें दूसरे होटल में रात गुजारनी पड़ी। इस पर अफसरों ने बताया कि आखिर देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री कमरा क्यों नही मिला।

मैसूर के इस होटल में पीएम मोदी

अफसरों के मुताबिक, कमरे न मिलने की मुख्य वजह यह थी कि होटल के अधिकतर कमरे पहले से ही एक शादी के रिसेप्शन के लिए बुक थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने आनन फानन में पीएम मोदी और उनके कुनबे के लिए शहर के एक और आलीशान होटल में ठहरने का बंदोबस्त किया है।

वेडिंग रिसेप्शन की वजह से अधिकतर कमरे बुक थे

ललिता होटल के जनरल मैनेजर जोसेफ मैथियास ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस से एक अफसर होटल में प्रधानमंत्री और उनके स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों के लिए रूम बुक करवाने आए थे। लेकिन वेडिंग रिसेप्शन की वजह से अधिकतर कमरे बुक थे।

यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश उपचुनाव : चल पड़ी ‘सिंधिया’ लहर… भाजपा खेमे में बढ़ी हलचल

यही वजह थी कि हम उन्हें कमरे देने में असमर्थ रहे।

मैनेजर ने कहा कि हमारे पास सिर्फ 3 कमरे ही खाली थे जो पीएम और उनके स्टॉफ के लिए काफी कम थे। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से भी हमने यह सलाह दी कि सिर्फ 3 कमरे बुक करवाना सही नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ : ‘मोदी’ मामले पर संसद में जमकर कटा बवाल, 30 विधायक निलंबित

हालांकि, जिला प्रशासन को इसके बाद पीएम मोदी के लिए होटल रेडिसन ब्लू में बुकिंग मिल गई। जहां देश के प्रधानसेवक रविवार की रात और सोमवार को रुके।

देखें वीडियो:-

LIVE TV