छत्तीसगढ़ : ‘मोदी’ मामले पर संसद में जमकर कटा बवाल, 30 विधायक निलंबित

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बैंकिंग घोटाला मामले को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने नीरव मोदी मामले को लेकर नारेबाजी की। विधायकों के सदन के बीचोबीच पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष ने 30 विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया। लेकिन विधायक फिर भी हंगामा करते रहे।

छत्तीसगढ़

कांग्रेस सदस्यों ने विधानसभा में कहा कि नीरव मोदी की साझेदार कंपनी को छत्तीसगढ़ में निवेश का न्यौता दिया गया था। मुख्यमंत्री ने रियो टिंटो को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रण दिया था।

कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल ने कहा, “यह कंपनी पहले ही ब्लैक लिस्टेड हो चुकी है। रियो टिंटो नीरव मोदी की साझेदार कंपनी है। रियो टिंटो को 2004 में सर्वेक्षण की अनुमति दी गई थी। अब दोबारा निवेश के नाम पर कंपनी को आमंत्रण दिया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें:- लाइव मर्डर के आरोपी शंभुलाल ने दिखाया जेल प्रशासन को ठेंगा, बनाया भड़काऊ वीडियो

कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव की मांग को विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने अस्वीकार कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि काल्पनिक मुद्दों पर स्थगन नहीं लाया जाता। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें:- सेना ने रोका उत्तराखंड सीएम का रास्ता, अधिकारी ने दर्ज कराई शिकायत

सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई तब भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विधायक हंगामा करते हुए सदन के बीचोबीच पहुंच गए। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे 30 विधायकों को दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक के लिए निलंबित कर दिया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV