PM मोदी की अध्यक्षता में BRICS देशों ने अफगानिस्तान संकट को लेकर किया ये आह्वान

13वें BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे सभी पांच देशों ने आह्वान किया है कि अफगानिस्तान में स्थिति सुधारने के लिए शांतिपूर्ण तरीकों को अपनाया जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में ने गुरुवार शाम को इस सम्मलेन का आयोजन हुआ था। इस शिखर सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान में राजनीतिक स्थिरता, नागरिक शांति, कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नेताओं द्वारा “समावेशी अंतर-अफगान वार्ता” की भी मांग उठी है। इस सम्मेलन का विषय “निरंतरता, समेकन और आम सहमति के लिए सहयोग” रखा गया था लेकिन अफ़ग़ानिस्तान संकट के चलते उसी पर ज़्यादा चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें: तालिबान के लिए चीन ने खोला अपना खज़ाना, आर्थिक मदद के रूप में देगा इतना धन

इस सम्मेलेन में भारत की ओर से “मानवीय स्थिति को संबोधित करने और महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों सहित सभी के मानवाधिकारों की रक्षा” की आवश्यकता पर जोर दिया गया। ब्रिक्स में हिस्सा ले रहे देशों ने (ब्राजील-रूस-भारत-चीन और दक्षिण अफ्रीका) “आतंकवाद से लड़ाई में अपनी प्राथमिकताओं को भी दोहराया, जिसमें आतंकी संगठनों द्वारा अफगान क्षेत्र को आतंकी क्षेत्र के रूप में उपयोग करने और अन्य देशों के खिलाफ हमले करने के प्रयासों को रोकना शामिल है।” घोषणा पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है ब्रिक्स “आतंकवादियों के सीमा पार आंदोलन और आतंकवाद के वित्तपोषण नेटवर्क और सुरक्षित पनाहगाहों सहित आतंकवाद का हर रूप में मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

LIVE TV