तालिबान के लिए चीन ने खोला अपना खज़ाना, आर्थिक मदद के रूप में देगा इतना धन

अफगानिस्तान में 17 आतंकियों वाली नई केयरटेकर तालिबानी सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर ही चीन ने उसकी मदद के लिए अपना खजाना खोल दिया है। कल चीन ने अफगानिस्तान की नई सरकार के लिए 31 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद का ऐलान किया है। चीन ने दलील दी है कि वहां अराजकता खत्म करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए ये मदद जरूरी है। मदद की पहली खेप में चीन अफगानिस्तान को अनाज, सर्दी का सामान, कोरोना के टीके और जरूरत की दवाएं देगा।

यह ऐलान बुधवार को चीन के विदेश मंत्री ने पकिस्तान की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में किया। इस बैठक में चीन, पाकिस्तान के अलावा ईरान, तजाकिस्तान, तुर्केमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने शिरकत की। हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्री की अध्यक्ष में हुई इस बैठक में रूस ने भाग नहीं लिया।

LIVE TV