PM Modi का Twitter अकाउंट Hack, बिटकॉइन को लेकर किया गया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट में सेंधमारी (PM Modi Twitter Account Hack) की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार तड़के ये जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल को हैक कर ट्वीट किया गया, जिसमें दावा किया गया था कि ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है।’ इस शरारतपूर्ण ट्वीट को हटा दिया है और पीएम के अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया है।

पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल कुछ देर के लिए हैक हुआ। यह मामला ट्विटर के सामने उठाया गया है और अकाउंट को भी तुरंत ही रीस्टोर कर के सुरक्षित कर दिया गया है। हैक किए जाने के कुछ मिनटों में शेयर हुए ट्वीट पर ध्यान न दें।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक होने पर ट्विटर ने बयान जारी किया है। ट्विटर ने बताया कि जैसे ही हमें पीएम मोदी के अकाउंट हैक होने की खबर मिली हम तुंरत सक्रिय हो गए। ट्विटर ने आगे कहा कि हमारी अबतक की जांच में पता चला है कि इस समय तक किसी अन्य अकाउंट के प्रभावित होने के संकेत नहीं मिले हैं।

ट्वीटर के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ बातचीत करने के लिए 24 घंटे लाइनें खुली है। जैसे ही हमें पीए के अकाउंट हैक होने की खबर मिली, हमारी टीन तुरंत प्रभावित हो गई। अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए।

LIVE TV