हर बार नए लुक में नजर आते हैं PM मोदी, परेड में दिखा ये लुक

भारत देश आज अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. साल 1950 में 26 जनवरी के दिन ही देश का संविधान लागू किया गया था और डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इसी दिन भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. तब से हर साल पूरे देश में इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

PM मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर अलग अंदाज में नजर आते हैं. कोट पैंट और कुर्ता पायजामा के साथ कभी लाल तो कभी नारंगी रंग की पगड़ी में पीएम मोदी का लुक बेहद आकर्षक लगता है. नरेंद्र मोदी की नेहरू जैकेट हो या फिर उनकी पगड़ी, उनकी लुक हमेशा ही चर्चा में रहती है. आइए जानें पीएम बनने के बाद से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैसा रहा पीएम मोदी का लुक…

बजट को लेकर PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान, अंतरिम नहीं पूरा बजट पेश करेगी सरकार…
आज भारत के 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नरेंद्र मोदी सफेद कुर्ता पायजामा पहने दिखाई दिए. कुर्ते पायजामे पर नेहरू जैकेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लुक को बेहद आकर्षित बना रही है. साथ ही हर बार की तरह इस बार भी नरेंद्र मोदी ने सिर पर पगड़ी पहनी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारंगी रंग की पगड़ी में काफी जंच रहे हैं.
पिछले साल देश के 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार की तरह पगड़ी में दिखाई दिए थे. नरेंद्र मोदी ने इस दौरान नारंगी और हरे रंग की पगड़ी पहनी थी.

पीएम
साल 2017 के गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी सफेद रंग के कुर्ते के साथ काली रंग की नेहरू जैकेट में नजर आए थे. साथ ही उन्होंने गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी थी. इस दौरान भारत के तीसरे सबसे बड़े कारोबारी साझेदार अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे.
साल 2016 के गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी नारंगी साफा बांधे नजर आए थे. उन्होंने सफारी सूट के साथ यह साफा बांधा था.

पीएम
2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी रंग-बिरंगी पगड़ी बांधे दिखे थे, इस दौरान तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए थे.
गणतंत्र दिवस के अलावा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी नरेंद्र मोदी हमेशा पगड़ी में ही दिखाई देते हैं.
देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग अंदाज में दिखाई दिए थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफेद कुर्ता पायजामा और लाल बंधेज किनारी वाला भगवा साफा पहने हुए लाल किले पर पहुंचे थे.

यहाँ नौकरी के लिए कंपनी नहीं मांग रही कोई डिग्री, सैलरी भी है करोड़ों में…
साल 2017 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी नारंगी रंग की पगड़ी में दिखाई दिए थे.
2016 में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान सफेद रंग के कपड़ों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रंग-बिरंगी पगड़ी बांधे नजर आए थे.
2015 के स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी पीएम मोदी पगड़ी लुक में नजर आए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लुक ने लोगों को काफी आकर्षित किया था.

पीएम
साल 2014 में पीएम बनने के बाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नरेंद्र मोदी लाल किले पर अपने पहले भाषण के दौरान पगड़ी पहने नजर आए थे. बता दें, यह पहली बार हुआ था जब कोई प्रधानमंत्री ऐसे लालकिले पर भाषण देते नजर आया था.

LIVE TV