PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले सीएम ठाकरे- मैं कोई नवाज शरीफ से मिलने थोड़ी गया था!

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में मामूली कमी दर्ज की गई है। जिसके बाद यहां रह रहे लोगों में उम्मीद बढ़ती नजर आई। इसी के साथ आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके लिए वह पीएम मोदी के दिल्ली आवास पर पहुंचे। पीएम मोदी से उनकी इस खास मुलाकात की बात करें तो इसमें उन्होंने मराठा आरक्षण, मेट्रो कार शेड, जीएसटी, कोरोना की स्थिति और ताऊते से हुए नुकसान समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. इस बैठक में राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार और कांग्रेस नेता अशोक च्हवाण भी शामिल हुए। अपनी इस खास बैठक के बाद सीएम ठाकरे ने प्रेस वार्ता की। वहीं इस दौरान जब पत्रकारों ने उनकी इस मुलाकात को लेकर कई सवाल खड़े किए तो उन्होंने इसका काफी रोचक जबाव दिया।

पीएम मोदी से उनकी इस मुलाकात को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर सीएम ठाकरे ने अपना तर्क देते हुए कहा कि मैं कोई नवाज शरीफ से मिलने थोड़ी गया था। अपने बयान में उन्होंने कहा कि, “हम राजनीतिक तौर पर साथ नहीं हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारे संबंध खत्म हो गए हैं। मैं कोई नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था। इसलिए मैं अगर मैं प्रधानमंत्री से अकेले में मिलता हूं तो इसमें कुछ गलत नहीं हैं।” इसी के साथ देश में चल रहे टीकाकरण पर बोलते हुए सीएम ठाकरे ने कहा कि, “प्रधानमंत्री ने टीकाकरण की सारी जिम्मेदारी केंद्र के ऊपर ली है तो हम उनको धन्यवाद देना चाहते हैं और अपेक्षा करते हैं कि जो रुकावटें आ रही थीं वे अब दूर हो जाएंगी और जल्द से जल्द सबका टीकाकरण हो जाएगा।”

LIVE TV