PM मोदी ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति ने शिद्दत से किया याद
नई दिल्ली : भारत के संविधान निर्माता व समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर का अक्सर नेता अपने भाषण में जिक्र करते हैं और उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं।
जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। वहीं आज उनकी जयंती के मौके पर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं।
मुंह की बदबू हो सकती है कई बीमारियों का कारण, न करें इसे अनदेखा…
बता दें की इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और साथ ही अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें डॉ. अंबेडकर की पुरानी तस्वीरें हैं और पीएम मोदी अपने भाषण में उन्हीं का जिक्र कर रहे हैं।
देखा जाये तो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर सादर नमन। जय भीम!