PM मोदी ने की अपने दूसरे कार्यकाल की पहली “मन की बात”, जगह जगह हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला कार्यक्रम मन की बात आज सम्पन्न हुआ । आज के मन की बात में वाराणसी में जगह जगह आयोजन किया गया जहां लोगों ने मोदी के मन की बात सुनी।

आज के इस खास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश मे हुए लोकसभा चुनाव पर बात की और सभी देशवासियों का मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद किया।

मन की बात

वहीं आज मन की बात में उन्होंने 3 खास बातों पर जोर दिया। पहला उन्होंने अभिवादन के लिए बुके की जगह बुक देने पर जोर दिया और कहा कि इसकी शुरुआत हो गई है और किसी ने उन्हें मुंशी प्रेमचंद जी की पुस्तक दी जिसे उन्होंने पढ़ा भी।

यही नही उन्होंने प्रेमचंद के दो तीन कहानियों का जिक्र भी किया। इसके बाद उन्होंने जल संरक्षण की बात की और कहा कि देश के सभी क्षेत्रों में जल संरक्षण के अलग अलग तरीके अपनाकर जल संरक्षण किया जा सकता है।

उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा, नवविवाहित और उसके पति समेत पांच की मौत

इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए देश और विदेश में योग में शामिल होने वालों को धन्यवाद दिया और कहा कि पूरे विश्व मे सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक योग हुआ।

मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ने मन की बात के बारे में बताया और कहा कि भारत मोदी जी की अगुवाई में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।

 

LIVE TV