PM मोदी के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने लगवाया टीका, डॉ. हर्षवर्धन भी लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन

देशभर में कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। वहीं अब कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारम्भ हो चुका है। जिसमें सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीके की पहली डोज लगवाई थी। वहीं अब तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी कोरोना का टीका लगवाते हुए नजर आ रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को टीके की पहली खुराक आज यानी मंगलवार को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में लगाई गई।

जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को भी दिल्ली के एम्स में ही कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बता दें कि बीते दिन यानी सोमवार को पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में कोरोना की पहली डोज लगवाई थी। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने खुद अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों को दी। पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवा तमाम विपक्षी नेताओं का मुंह भी बंद करने का काम किया है जो हर बात में वैक्सीन पर संदेह किया करते थे।

LIVE TV