PM मोदी की भतीजी को नगर निकाय चुनाव टिकट देने से BJP ने किया इंकार, नियमों का दिया हवाला

गुजरात में अहमदाबाद के नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मोदी भी अपनी किसमत अजमाना चाहती हैं। लेकिन उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देने से मना कर दिया। पार्टी ने इस फैसले पर अपना तर्क देते हुए कहा कि उम्मीदवारों के लिए इस बार कुछ नए फेरबदल किए गए हैं जिसके चलते हम पीएम मोदी की भतीजी को टिकट नहीं दे सकते। बता दें कि भाजपा ने अहमदाबाद नगर निगम के आगामी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक कर दी है। जिसमें सोनल मोदी का नाम शामिल नहीं है।

इसे लेकर बीते मंगलवार को पीएम मोदी की भतीजी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा था कि उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम के बोदकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट मांगा है। लेकिन पार्टी ने उम्मीदवारों के लिए नए नियमों का हवाला देते हुए उन्हें टिकट देने से इंकार कर दिया। आपको बता दें कि सोनल मोदी पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं। प्रह्लाद मोदी खुद की राशन की दुकान चलाते हैं।

LIVE TV