
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) यूपी की जनता को लगातार सौगतें दे रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज को 1000 करोड़ रुपये का तोहफा देंगे। दरअसल वह 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। इस दौरे में वह 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट का भी शिलान्यास करेंगे।

महिलाओं के सशक्तिकरण के तहत प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम विशेष रूप से जमीनी स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को बड़े स्तर पर लाभान्वित करने वाले स्वयं सहायता समूह को एक हजार करोड़ रुपए की धनराशि ट्रांसफर करेंगे। वह व्यापार संवाददाता-सखियों को पहले महीने का वजीफा हस्तांतरित करेंगे और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के एक लाख से अधिक लाभार्थियों को धन हस्तांतरित करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी दो सौ से अधिक पूरक पोषण निर्माण इकाइयों की आधारशिला रखेंगे। यह धनराशि हस्तांतरण दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत किया जा रहा है, जिसमें 80,000 एसएचजी सामुदायिक निवेश कोष (सीआईएफ) रुपये प्राप्त कर रहे हैं।