‘PM मोदी का एक ही कायदा, देश फूँक कर मित्रों का फायदा’
देशभर में लगातार ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में इजाफा होता जा रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को अपने कड़े तेवर दिखाए। साथ ही राहुल ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचने पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इसी को लेकर बीते दिन यानी रविवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट साझा किया। अपने ट्वीट में राहुल ने केंद्र सरकार को घेरते हुए तमाम आरोप लगाए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, “केंद्र सरकार दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट रही है। पहला, गैस, डीजल व पेट्रोल पर बेतहाशा कर वसूली। दूसरा, अपने दोस्तों को पीएसयू-पीएसबी बेचकर जनता की हिस्सेदारी, रोजगार व सुविधाएं छीनना।” इसी के साथ राहुल गांधी ने बड़ा आरोप दावा करते हुए कहा कि, ” पीएम का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा। “