PM मोदी और अमित शाह पर बैन लगवाने के लिए चुनाव आयोग की शरण में पहुंची कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) और बीजेपी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah ) पर लोकसभा चुनाव प्रचार ( Lok Sabha Election 2019 ) में निर्वाचन आयोग ने नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है।

modi-shah

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने चुनाव आयोग ( Election Commission of India ) से सोमवार को पीएम और शाह की शिकायत की। इसमें कहा गया कि मोदी और शाह अपने भाषणों में लगातार सेना  के पराक्रम को अपने सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं, इसलिए उन पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

सेना पर हो रही सियासत: कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार सेना के पराक्रम को जनता के समक्ष अपनी सरकार की उपलब्धि के रूप में पेश कर रहे हैं। वे लोगों से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं। जो आयोग ने निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन है।

 

‘योगी की तरह मोदी-शाह पर भी लगे प्रतिबंध’

सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे नेताओं की भी आयोग से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि शाह सेना की उपलब्धि को अपनी सरकार का बताकर मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं। जबकि खुद आयोग ने सभी दलों से वोट के लिए सेना के नाम का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया था। इस आधार पर इन दोनों के खिलाफ उसी तरह से प्रतिबंध लगने चाहिए जैसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगाया गया था।

LIVE TV