PM मोदी ने दी देशवासियों को मकर संक्रान्ति की बधाई, RSS प्रमुख ने की मंदिर में पूजा

देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक सभी ओर आज के दिन यानी 14 जनवरी को त्यौहारों का मेला लगा हुआ है। कहीं मकर संक्रांति, कहीं पोंगल तो कहीं जलीकट्टू जैसे त्यौहार आज मनाए जाएंगे। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को इन तमाम पर्वों की बधाईं दी। पीएम मोदी के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने भी देशवासियों को त्यौहारों की शुभकामनाएं दी।

इस तरह दी पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए अपने ट्वट के माध्मय से लिखा कि, “देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें। सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।”

पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी देशवासियों के लिए मंगलकामनाएं की। बता दें कि वे पोंगल त्यौहार मनाने के लिए तमिलनाडु में हैं। जहां वे इस जश्न में शामिल हो त्यौहार का आनंद लेंगे। मोहन भागवत चेन्नई के पोन्नियमनमेडु में श्री कादुम्बडी चिन्नम्मन मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की व पोंगल के जश्न को मनाने के लिए निकले।

LIVE TV