
इसी साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल का दौरा करेंगे। पीएम मोदी कुछ ही देर में बंगाल पहुंचने वाले हैं। जहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करते दिखाई देंगे। बता दें कि जनसंबोधन कर पीएम मोदी राज्य को कई नई परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसी बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी। बता दें कि इस से पहले भी जब पीएम मोदी बंगाल आए थे तब भी ममता बनर्जी पीएम मोदी से दूरी बनाते हुए नजर आई थीं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते सात फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया में तेल, गैस, और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों की चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। वहीं पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम ममता बनर्जी को अमंत्रण भी भेजा गया था बावजूद इसके उन्होंने आना उचितत नहीं समझा।
मालूम हो की बीती सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बंगाल में हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम में मंच पर ममता के आते ही लोगों ने जमकर नारे बाजी की थी। लोगों ने उनके मंच पर आते ही जय श्री राम के नारे लगाए जिसको उन्होंने अपमान करार दिया। यही वजह है कि तब से सीएम ममता पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होती नजर आ रही हैं।