
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को आज पिंक मेट्रो की सौगात मिली. फेस-3 में दिल्ली की सबसे लंबे मेट्रो कॉरिडोर ‘पिंक लाइन’ की शुरुआत आज से की जाएगी जिससे दिल्ली मेट्रो में आज एक नए अध्याय की शुरुआत हो जाएगी. पिंक लाइन दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैंपस के छात्रों को सहूलियत मिलेगी. यह लाइन सबसे लंबी तो होगी ही साथ ही यह एक जगह सबसे ज्यादा ऊंचाई पर भी दौड़ेगी.
आप पिंक मेट्रो लाइन पर सफर करेंगे तो रोमांच का अनुभव होगा, क्योंकि धौलाकुआं के पास जब मेट्रो गुजरेगी तो वहां ट्रैक की ऊंचाई दिल्ली मेट्रो के उच्चतम स्तर पर होगी. उस स्थान पर दिल्ली मेट्रो का ट्रैक जमीन से 23.6 मीटर ऊंचा है जोकि लगभग सात मंजिला ऊंची इमारत के बराबर होगा. यह बेजोड़ इंजीनियरिंग का एक शानदार नमूना होगा. इसके पहले कड़कड़डूमा के पास मेट्रो की ऊंचाई सबसे ज्यादा थी, जहां 19 मीटर ऊंचे ब्रिज से मेट्रो गुज़रती है.
यह भी पढ़ें: 99 प्रतिशत लोग खा चुके हैं धोखा, क्या आपको भी लगता है ये अमिताभ हैं?
इतनी ऊंचाई पर मेट्रो लाइन का निर्माण इंजीनियरिंग के लिहाज़ से भी काफी चुनौती भरा था क्योंकि यहां मेट्रो लाइन के नीचे एयरपोर्ट मेट्रो की मौजूदा लाइन है जोकि ऑपरेशनल भी है और इसी जगह पर धौलाकुआं का व्यस्त फ्लाइओवर इंटरसेक्शन भी है. मेट्रो का निर्माण यहां रात 12 बजे से सुबह 4 बजे के बीच किया गया जिससे एयरपोर्ट लाइन का आपरेशन प्रभावित न हो और ट्रैफिक बेअसर रहे.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 4 बजे इस मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. करीब 21 किलोमीटर लंबी ये लाइन दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ और साउथ कैंपस को जोड़ेगी. मजलिस पार्क से साउथ कैंपस के दुर्गाबाई देशमुख तक की इस दूरी को तय करने में 40 मिनट लगेंगे. इस सेक्शन में 12 स्टेशन होंगे.
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 21.56 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन के चलने के साथ ही दिल्ली मेट्रो का परिचालन नेटवर्क करीब 252 किलोमीटर तक फैल जाएगा. इस मार्ग पर यात्री सेवा शाम छह बजे के बाद से शुरू होंगी. दोनों ही स्टेशन मजलिस पार्क और दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस से एक ही वक्त पर मेट्रो रवाना होंगी.
अधिकारी ने कहा कि यह मेट्रो लाइन यात्रियों खासकर छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी जिन्हें नॉर्थ कैंपस से सड़क के माध्यम से यात्रा करनी पड़ती थी या फिर धौला कुआं तक एयरपोर्ट लाइन की मेट्रो लेने और फिर आगे की यात्रा सड़क से करनी पड़ती थी.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स के लिए ‘हार्ट अटैक’ बना काल, एक और सितारे ने कहा अलविदा
राजौरी गार्डन से आजादपुर जाने के लिए जहां पहले 47 मिनट लगते थे तो अब केवल 16 मिनट लगेंगे, यानि 31 मिनट की बचत होगी. वहीं आजादपुर से नेताजी सुभाष प्लेस जाने के लिए जहां पहले 34 मिनट लगते थे, तो अब महज 5 मिनट लगेगा यानि 29 मिनट के वक्त की बचत होगी.
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ विश्वविद्यालय स्टेशन से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक की टिकट 50 रुपये की होगी और मजलिस पार्क स्टेशन से साउथ कैंपस स्टेशन तक का टिकट 40 रुपये होगा.”