Pilibhit: टॉपर्स को कलेक्ट्रेट सभागार में आमंत्रित कर किया गया सम्मानित

पीलीभीत. यूपी बोर्ड के नतीजे आने के बाद टॉपरों की सूची सामने आई तो पीलीभीत के डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सभी मेधावियों को सम्मानित करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आमंत्रित किया। यहां डीएम ने उच्च स्थान प्राप्त करने वाले 7 छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र दिया। साथ ही इन छात्र छात्राओं को शिक्षा देने वाले शिक्षकों को भी कार्यक्रम में डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बुलाकर सम्मानित किया। डीएम के हाथों सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह पाकर मेधावियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

साथ ही,डीएम ने सभी छात्र/छात्राओं से बातचीत करते हुए उनके भविष्य के बारे में जानने के लिए उनसे पूछा की वह भविष्य में क्या बनना चाहते हैं। डीएम के प्रश्न पर हाई स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले शिवम गंगवार ने आईएएस की तैयारी करने और इण्टर मीडियएट की टॉपर स्वेता देवी इंजीनियरिंग की तैयारी करने की इच्छा ज़ाहिर की। हाई स्कूल में जनपद में द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा प्रियांशी शर्मा आईएएस और छात्र अंकित कुमार ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने की इच्छा व्यक्त की।

सभी छात्र/छात्राओं की फ्यूचर प्लानिंग जानने के बाद डीएम ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। छात्र छात्राओं को संबोधित करने के साथ-साथ कार्यक्रम में आए प्रधानाध्यापकों को विद्यालयों में करियर कांउसिंलिग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश भी दिए गए। डीएम ने सभी छात्र/छात्राओं को कोविड-19 के बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क का नियमित प्रयोग करने के प्रति जागरूक भी किया।
 

LIVE TV