पिकअप ने लिया टर्न, रेत की तरह गिरीं सवारियां
सोशल मीडिया पर अक्सर करके ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसे देखकर यूजर्स का हंस-हंस के बुरा हाल हो जाता है, अचंभित कर देने वाला वाकया देश में कहीं भी घटे उसका वीडियो वायरल होते देर नहीं लगता।
ऐसा ही हिला देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कोई भी देखकर अपने हंसी को रोक नहीं सकता, चाहे चेहरे पर कितना भी सन्नाटा हो।
वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक पिकअप तीव्र रफ्तार में आ रही है, जो मोड़ पर जैसे ही मुड़ती है, उसके ट्राली का बैलेंस बिगड़ जाता है और ट्राली पिकअप से अलग होकर पलट जाती है। जिस ट्राली नीचे की ओर झुकता है, उसी वक्त उसमें बैठे सभी लोग रेत की तरह भरभरा कर जमीन पर गिर जाते हैं।
गौरफरमाने की बात यह है कि ट्राली के अलग होने के दौरान पिकअप के चालक को तनिक भी अहसास नहीं होता है, वह खींचे चला जाता है, उधर गिरने वाली भीड़ भी धड़ा-धड़ सड़क से उठ-उठ कर भागने लगते हैं। इसी पूरी घटना को देखने वाला हर कोई शख्स हैरान है, क्या कभी ऐसा भी हो सकता है।
लोग सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा कि मजाक चल रहा है क्या? कुछ को पिकअप में बैठे सवारी की चिंता हो रही है, कि उन्हें कितनी चोट आई होगी। एक ने लिखा कि ऐसे तो कोई रेत से भरी बोरी को नहीं खाली करता है, जैसे इसने सवारी खाली कर डाली।