
नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को 12वीं के शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा तिथि 9 अप्रैल से बदलकर 12 अप्रैल कर दी है। बोर्ड ने इसके लिए प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया है।
यह भी पढ़ें : स्टाइनबाईस यूनिवर्सिटी इस खास कोर्स के तैयार करेगी ‘मास्टर्स’
बोर्ड द्वारा जारी एक सूचना पत्र के अनुसार दसवीं और बारहवीं के परीक्षा कार्यक्रम में और कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें : भारतीय वायु सेना में काम करने का सुनहरा मौक़ा, इन पदों के लिए करें आवेदन
सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल तक चलेंगी।