Petrol-Diesel Price: 2 दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के रेट, जानें अपने शहर में दाम

तेज़ी से बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों (Petrol-Diesel Price) में दो दिन की रुकावट के बाद आज फिर से ईंधन के भाव में उछाल देखने को मिलली है। आज यानि 14 अक्टूबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी नए रेट के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जिसके बाद यहां पेट्रोल 104.79 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 93.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 110.75 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है, तो वहीं डीज़ल 101.40 रुपये प्रति लीटर में खरीदा जा रहा है।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई थी, बावजूद इसके देश में ईंधन के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड कल 83 डॉलर प्रति बैरल की दर से 0.54 प्रतिशत गिरावट के साथ 82.97 डॉलर प्रति बैरल पर पर पहुँच गया था। बता दें कि कच्चे तेल का शुद्ध आयातक होने के चलते भारत में क्रूड में उतार-चढ़ाव का सीधा असर घरेलू कीमतों पर होता है।

जानें अन्य शहरों में रेट:

मुंबई: पेट्रोल – ₹110.75 प्रति लीटर; डीजल – ₹101.40 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –102.10 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹97.93 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹117.52 प्रति लीटर; डीजल – ₹113.37 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹108.04 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.07 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹100.86 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.34 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹108.44 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.26 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹105.43 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.63 प्रति लीटर

दिल्ली: पेट्रोल –₹104.79 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.54 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल-101.81 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 93.96 रुपये प्रति लीटर

LIVE TV