Petrol-Diesel Price Today: जानिए अब तेजी से क्यों बढ़ेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें? देखें अपने शहर में आज तेल के दाम

Petrol-Diesel Price Today : भारतीय तेल कंपनियों द्वारा हर दिन की तरह ही आज पेट्रोल- डीजल के भाव जारी कर दिए गए हैं। गुरुवार ( 6 अक्टूबर ) को भी पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि कुछ शहरों में तेल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है।

तेल उत्पादक और उनके सहयोगी देशों के संगठन ओपेक प्लस (OPEC+) ने तेल के उत्पादन में हर दिन 20 लाख बैरल की कटौती करने का फैसला किया है। आपको बता दें की यह कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद तेल के उत्पादन में सबसे बड़ी कटौती है। सुपर पॉवर अमेरिका चाहता था कि ओपेक प्लस देश उत्पादन में कटौती से परहेज करें, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले हफ्ते क्रूड और फ्यूल के भंडार में कमी आई। इस कारणों से बुधवार को कच्चे तेल की कीमत में तेजी आई और यह तीन हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इस बीच भारत में गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन आने वाले दिनों में देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी तेजी आ सकती है।

विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price Today )

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
नई दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.57 89.76
जयपुर 108.48 93.72
पटना 107.24 94.04
भोपाल 108.65 93.90
चंडीगढ़ 96.20 84.26
रांची 99.84 94.65
भोपाल 108.65 93.90
गांधीनगर 96.63 92.38
बेंगलुरु 101.94 87.89
गुरुग्राम 97.18 90.05

America: भारतीय मूल के 4 लोगों का अमेरिका में अपहरण, पुलिस ने कहा- संदिग्ध आरोपी खतरनाक

LIVE TV