Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड 95 डॉलर प्रति बैरल से कम  है लेकिन पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई कमी नहीं हुई है। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने का बाद भी भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। देश की राजधानी दिल्ली में आज, 20 सितंबर को भी पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर व डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही बना हुआ है।

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में नरमी के बीच भी भारतीय तेल कंपनियां लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के रेट्स में कटौती नहीं कर रही हैं. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि कच्चे तेल के भाव गिरने के बाद भी भारतीय तेल कंपनियां फिलहाल पेट्रोल और डीजल सस्ता नहीं करेंगी। दरअसल, तेल कंपनियां पुराने घाटे की भरपाई में लगी हुई हैं।  IOCL के अनुसार, नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव 97.18 रुपये और डीजल की कीमत 90.05 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल का दाम 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

LIVE TV