Petrol-Diesel Price: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीज़ल के दाम, आज इतना महंगा हुआ ईंधन

आसमान छूते डीज़ल-पेट्रोल के दामों (Petrol-Diesel Price) ने एक बार फिर उछाल मारी है। आज यानि 8 अक्टूबर को जारी ताज़ा रेट लिस्ट के मुताबिक़ पेट्रोल 20 पैसे महंगा हो गया है, तो वहीं डीज़ल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर का इज़ाफ़ा हुआ है। राजधानी दिल्ली में पिछले चार दिन के लगातार वृद्धि के बाद पेट्रोल की कीमतों में 1.10 रुपये प्रति लीटर का इज़ाफ़ा हुआ है। इस महीने में अब तक पांच बार ईंधन महंगा हुआ है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में भी लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। आइए जानते हैं क्या हैं देशभर में फ्यूल रेट :

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.54 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.92 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –101.01 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹96.60 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹112.07 प्रति लीटर; डीजल – ₹101.17 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹106.59 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.65 प्रति लीटर

दिल्ली: पेट्रोल – ₹103.54 प्रति लीटर; डीजल – ₹92.12 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.23 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹107.04 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.77 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 100.60 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 92.55 रुपये प्रति लीटर

LIVE TV