30 Aug Petrol Diesel Price: घर से निकलने से पहले जान लें कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price: आज यानि शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में  आज बदलाव किया है. आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने कीमतों में 5 पैसे/लीटर की कमी की है. इस हिसाब से पेट्रोल डीजल की कीमतों में दो दिनों में कुल 10 पैसे/लीटर की कमी आई है. फ़िलहाल आज पेट्रोल की कीमत में कोई कटौती नहीं की गयी है.प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल कम्पनियाँ नए रेट लागू करते हैं.

30 Aug Petrol Diesel Price

चारों महानगर में पेट्रोल-डीजल के रेट
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 72.01 रुपये, 77.67 रुपये, 74.71 रुपये और 74.80 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 65.25 रुपये, 68.41 रुपये, 67.63 रुपये और 68.94 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है.

भारत (India) को बदनाम करने के लिए पाकिस्तान(Pakistan) ने किया ये घिनौना काम

कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी
शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड में लाल निशान के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. WTI क्रूड और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 56.50 डॉलर प्रति बैरल और 61 डॉलर प्रति बैरल के करीब करोबार दर्ज किया गया. गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल सितंबर वायदा 16 रुपये की मजबूती के साथ 4,035 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

हर रोज 6 बजे बदलते हैं भाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट (Petrol Rate) और डीजल रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

LIVE TV