सरकार ने घटाई एक्‍साइज ड्यूटी, 2 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

पेट्रोलनई दिल्ली। वित्‍त मंत्रालय ने पेट्रोल और डीजल (ब्रांडेड व गैर ब्रांडेड) दोनों की बेसिक एक्‍साइज ड्यूटी में दो रुपये प्रति लीटर की कमी की है। नई दरें 4 अक्‍टूबर यानि आज आधी रात से लागू होंगी।

एक्‍साइज ड्यूटी में कमी के बाद दिल्‍ली में पेट्रोल 68.83 और डीजल 57.07 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। वित्‍त मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि केंद्र सरकार ने यह फैसला आम आदमी के हितों को ध्‍यान में रखते हुए लिया है।

एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती का लाभ सीधा उपभोक्‍ताओं को नहीं मिलता है। लेकिन इससे तेल कंपनियों का मूल्‍य कम होता है जिसका लाभ वे तेल की कीमतों में कमी कर उपभोक्‍ताओं को देती हैं।

वित्‍त मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि केंद्र सरकार ने यह फैसला आम आदमी के हितों को ध्‍यान में रखते हुए लिया है। मंत्रालय ने साथ ही बताया कि एक्‍साइज ड्यूटी की कीमतों में कमी किए जाने से एक साल में 26 हजार करोड़ और इस वित्‍तीय वर्ष की बाकी बची अवधि में 13 हजार करोड़ का रुपये का राजस्‍व नुकसान होगा।

बता दें कि हाल के दिनों में अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में तेल की कीमतों में कमी आई है। इसके बाद उम्‍मीद की जा रही थी कि देश में भी तेल की कीमतों में कटौती होगी। वर्तमान में देश में रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय होती हैं।

इसके बाद से एक जुलाई से अब तक दिल्ली में पेट्रोल के दाम 7.79 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 70.88 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि, एक जुलाई को पेट्रोल के रेट्स 63.09 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं, इस दौरान डीजल के भाव 5.81 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके है।

दिल्ली में डीजल की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे भाव 59.14 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुकी है।

 

LIVE TV