‘बंदूकबाजों’ से सहमे लाखों लोगों ने बोला व्हाइट हाउस पर धावा!

वाशिंगटन| अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में हजारों प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को बंदूकों पर सख्त नियंत्रण व स्कूलों में अधिक सुरक्षा को लेकर रैली निकाली। प्रदर्शनकारी वाशिंगटन के पेंसिल्वेनिया एवेन्यू पर एकत्रित हुए जो कैपिटल हिल को व्हाइट हाउस से जोड़ता है। प्रदर्शनकारी इस दौरान ‘फिर कभी नहीं’, ‘क्या अगला मैं हूं’ जैसे नारे लगा रहे थे।

अमेरिका के वाशिंगटन

अमेरिका के वाशिंगटन में प्रदर्शन

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 फरवरी को फ्लोरिडा के पार्कलैंड स्थित एक स्कूल में 19 साल के निकोलस क्रूज द्वारा राइफल से 17 लोगों की हत्या किए जाने की घटना के मद्देनजर ‘मार्च फॉर अवर लाइव्स’ रैली का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : नशे के लिए पुलिस और तस्करों में छिड़ा युद्ध, खूनी संघर्ष में 7 की मौत

इस घटना ने बंदूक नियंत्रण पर राष्ट्रीय बहस फिर से शुरू कर दी है क्योंकि बहुत से लोगों ने चिंता जताई कि स्कूलों में गोलीबारी की घटनाएं बड़े पैमाने पर तेज होती जा रही है।

इस दौरान भर में इस तरह के 800 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लॉस एंजेलिस, बॉस्टन, फिलाडेल्फिया, न्यूयॉर्क सिटी व पार्कलैंड जैसे शहरों में भी लोगों ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

LIVE TV