LAC पर हलचल: भारत को फिर से धोखा देने की फिराक में चीनी सेना, लद्दाख बार्डर पर तान दिए तंबू

भारत के पड़ोसी देश चीन ने LAC पर फिर से हलचल करना शुरू कर दिया है। पिछले लगभग डेढ़ साल पहले पूर्वी लद्दाख में हुई मुठभेड़ के बाद एक बार फिर से चीन सीमा रेखा के पास अपनी सेना के लिए बंकर बना रहा है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने पूर्वी लद्दाख के सामने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास करीब 8 लोकेशन पर नए अस्थायी टेंट जैसी रहने की व्यवस्था की है।

सूत्रो के मुताबिक, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने उत्तर में काराकोरम पास के करीब वहाब जिल्गा से लेकर पियु, हॉट स्प्रिंग्स, चांग ला, ताशिगॉन्ग, मांजा और चुरूप तक सैनिकों के लिए शेल्टर बनाया है। बता दें की हर लोकेशन पर सात क्लस्टर्स में 80 से 84 तक कंटेनर्स बनाए गए है।

बीते वर्ष 2020 के अप्रैल-मई महीने में भारत-चीन के बीच हुए टकराव के बाद से चीन ने कई कैंप बनाए है। ये नए कैंप पुराने मौजूदा कैंपों के अलावा बनाए गए है। इससे साफ पता चलता है की लंबे दमय तक सीमा से अपनी फौज हटाने का चीन का कोई इरादा नहीं है।

LAC पर भारत और चीन के 50-50 हजार सैनिक तैनात

दोनों पड़ोसी देशों ने पूर्वी लद्दाख के पास सीमा पर अपने-अपने 50-50 हजार सैनिक तैनात किए हुए है। बता दें की इनके पास हॉवित्जर, टैंक और सरफेस-टु-एयर मिसाइल सिस्टम भी है। इस असहज स्थिति के बीच दोनों तरफ से नियमित रूप से सैनिकों को बदलना जारी है।

LIVE TV