आक्रोशित लोगों ने तीन किलोमीटर तक पुलिस को खदेड़ा, मीडियाकर्मियों पर भी किया वार
पटना। राजधानी के दीघा-राजीव नगर इलाके के कृष्ण नगर में लोगों ने जमकर पुलिस पर धावा बोल दिया है। अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। दरअसल कृष्णा नगर इलाके में कोर्ट के आदेश पर अवैध मकानों को तोड़ने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव भी किया, जिससे कई पुलिस वाले घायल हो गए। साथ ही कई मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं।
पुलिस पर धावा!
खबरों के मुताबिक कोर्ट के निर्देश के बाद आज सुबह कृष्णा नगर में अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पुलिस की टीम जेसीबी के साथ पहुंची। जहां हजारों की तादाद में मौजूद लोगों ने जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया और जमकर पथराव किया। लोगों ने महिलाओं को आगे कर दिया जिससे पुलिस भीड़ को संभाल ना सकी और भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
लालू की बेटी पर ED ने कसा शिकंजा, बिजवासन का फार्म हाउस हुआ सील
आक्रोशित लोगों ने पुलिस की तीन जिप्सी में आग लगा दी है। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पचास राउंड की हवाई फायरिंग की है। लोगों ने तीन किलोमीटर तक पुलिस को खदेड़ दिया है। पुलिस की फायरिंग के बाद लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गए है, लेकिन भीड़ अभी तक मौके पर मौजूद है और टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है।
फ्री में कोचिंग दे रहा ये दंपती, अब तक सैकड़ों को हासिल हुआ मुकाम
वहीं लोगों का कहना है कि हमने यहां की जमीन खरीदा और अब इसपर घर बनाया है और अब घर को तोड़ने आज अचानक पुलिस पहुंच गई, अब हम कहां जाएंगे? लोगों का कहना है कि हम इस जमीन को नहीं छोड़ सकते, हमने कीमत चुकाई है।