स्वरांगी ने किया लखनऊ का नाम रोशन, पीसीएस-जे परीक्षा पास कर बनीं टॉपर

पीसीएस-जेलखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से आयोजित न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन (पीसीएस-जे) की परीक्षा का शुक्रवार को रिजल्ट निकला है।

इस परिक्षा में लखनऊ की स्वरांगी शुक्ला ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं हकीकतनगर, दिल्ली के विनोद जोशी को दूसरा और यूपी के ही लालगंज, प्रतापगढ़ के विनोद कुमार पांडेय को तीसरा स्थान मिला है।

बता दें कि 218 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में शहर से लगभग 20 अभ्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें स्वारांगी को पहला स्थान मिला है।

पुलिस के सामने भिड़ी हनीप्रीत और विपश्यना, पूछताछ में नहीं खोला राज

टॉपर स्वरांगी शुक्ला का कहना है कि पीसीएस-जे में मेंस का पेपर लिखित होता है। मैनें पहले सारे सवालों की प्रैक्टिस लिख-लिख कर की।

स्वरांगी ने गुजरात की नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 2016 में बीए-एलएलबी पास किया था। पिता विश्वंभर दयाल शुक्ल आईपीएस हैं और एसआईटी में तैनात हैं। स्वरांगी ने अपनी बारहवीं तक की पढ़ाई सीएमएस गोमतीनगर से की है। वहीं, भाई आईएएस की तैयारी कर रहा है।

आरुषि केस: सीबीआई तक नहीं पहुंच सकी सत्यापित कॉपी, दो दिनों तक रुकी तलवार दंपति की रिहाई

वहीं आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि पीसीएस जे 2016 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 18 अगस्त 2017 को घोषित किया गया था। इसमें 669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल किया गया था।

13 सितंबर से पांच अक्तूबर के बीच आयोग में हुए इंटरव्यू में 665 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस भर्ती के जरिए सिविल जज जूनियर डिविजन के 218 पदों पर चयन किया गया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

LIVE TV