स्वच्छता अभियान प्रतियोगिता में तीन वार्डों ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

स्वच्छतापौड़ी। ‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम’ अभियान के तहत पौड़ी शहर में वाडरें के बीच स्वच्छता अभियान की प्रतियोगिता आयोजित  की गई। इस प्रतियोगिता में तीन वार्ड सर्वश्रेष्ठ वार्ड चुने गए। इन्हें मुख्यमंत्री सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सम्मानित करते हुए विजयंती और प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई भी की । इस आयोजित प्रतियोगिता में अलग-अलग टोलियों और संस्थाओं ने अपने-अपने वार्ड में इस अभियान के तहत साफ-सफाई की। जिसके आंकलन के लिए 12 सदस्यीय टीम बनाई गई और उसने टॉप चार वाडरें का चयन किया गया। इन चार वाडरें में भी सर्वश्रेष्ठ वाडरें का चयन किया गया तो उनमें से जो टीम बेहतर थी उनका चयन किया गया और तीन सदस्यीय टीम बनाई गई।

नई दिल्ली: विस्तारा में 5 किलोग्राम अतिरिक्त सामान ले जाने की मंजूरी, योजना के तहत यात्री वेबसाइट पर या सीधे जाकर उठा सकते हैं फायदा

इसका तात्पर्य साफ तौर पर यह कह सकते हैं कि हिन्दुस्तान अभियान के बाद क्षेत्रों में सफाई के स्तर में कितनी बढ़ेत्तरी हुई? और इस अभियान से वार्ड में कितनी जागरूकता फैली यह देखना था । इसी के आधार पर वाडरें का मूल्यांकन किया गया। जिसमें वार्ड संख्या पांच ने प्रथम, वार्ड संख्या 6 ने द्वितीय और वार्ड संख्या एक ने तृतीय स्थान हासिल किया। वार्ड पांच से सभासद नीलम रावत, वार्ड छह से सुषमा मियां ने सीएम से मेडल हासिल किया।

पहले दौर के निर्णायक में भगवान वर्मा, धर्मवीर सिंह रावत, कुसुम चमोली, अशोक बौड़ाई, संगीता रावत, राहत हुसैन, योगम्बर पोली, अभय गोयल, अजंना बिष्, आशीष जदली, ललित मोहन कोठियाल, डीएन नौटियाल रहे। जबकि अंतिम चयन में डीआरडीए के परियोजना दीपक रावत, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक पौड़ी स्वाति अग्निहोत्री और सफाई निरीक्षक नगर पालिका हेमंत कुमार निर्णायक रहे।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए पीएम मोदी, कमल का फूल बन गया लोगों की भूल, तस्वीरें वायरल

LIVE TV